Vistaar NEWS

Chhattisgarh के 5 स्टेशन हुए हाईटेक, पार्किंग एरिया से लेकर वेटिंग हॉल तक मिलेगी खास सुविधाएं, PM मोदी ने किया शुभारंभ

CG News

PM मोदी ने स्टेशनों का किया उद्घाटन

Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इन स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक रूप दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के 5 स्टेशन हुए हाईटेक

PM मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस स्टेशनों में अंबिकापुर, भिलाई, डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर और रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन शामिल हैं. अंबिकापुर में हुए समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- Photos: नारायणपुर मुठभेड़ में ढेर बसवराजू समेत 27 नक्सलियों के शव लाए गए पुलिस लाइन

यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं

इन स्टेशनों को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुनर्विकसित किया गया है। स्टेशनों में महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप, एसी वेटिंग हॉल, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे और सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उरकुरा स्टेशन को मजदूर और बस्तर आर्ट थीम पर सजाया गया है और इसके विकास में करीब 7 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

इन 5 स्टेशनों की बदली सूरत

Exit mobile version