Vistaar NEWS

बीजापुर में 6 नक्सली ढेर, सीएम विष्णुदेव साय ने बोले -“नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है”

CM Vishnu deo Sai

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

CG News: छत्तीसगढ़ पुलिस को बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है. यहां डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में अब तक 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्ट करते हुए सुरक्षाबलों के साहस को सलाम किया है.

लाल आतंक के विरुद्ध अभियान जारी है – सीएम

मुख्यमंत्री ने लिखा, “लाल आतंक के विरुद्ध अभियान जारी है, नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है. आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं. यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है. मैं उनके साहस को सलाम करता हूं.”

उन्होंने आगे लिखा, “यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश और प्रदेश से नक्सलवाद का अंत किया जाएगा. हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल हो रहे हैं. नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है.”

बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

बीजापुर में नक्‍सलियों को ढेर करने के बाद बस्‍तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 6 कुख्यात नक्सली ढेर हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और अहम सफलता है. यह उपलब्धि ऐसे समय में मिली है जब नक्सली संगठन नेतृत्वहीन, दिशाहीन और कमजोर मनोबल के साथ अपने कुछ शेष ठिकानों तक सिमट गया है.

ये भी पढे़ं- Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

आईजी ने बताया कि DRG, STF, बस्तर फाइटर्स, CRPF और CAF की अतिरिक्त टीमें आसपास के इलाकों में भेजी गई हैं, ताकि फरार नक्सलियों की घेराबंदी की जा सके. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ स्थल, बलों की संख्या और अन्य संवेदनशील जानकारियां सुरक्षा कारणों से फिलहाल साझा नहीं की जा सकतीं.

Exit mobile version