Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाभियान तेजी से चल रहा है. अब तक राज्य में 60.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है, जिसमें 11.51 लाख से ज्यादा किसानों ने अपनी फसल बेची है.
मार्कफेड ने किसानों को पेमेंट के तौर पर 13,615 करोड़ रुपये जारी किए हैं. इस साल 27.43 लाख से ज्यादा किसानों ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 14 नवंबर को धान खरीदी शुरू होने के बाद से किसान टोकन तुंहर ऐप के जरिए समय की बचत और सुविधा का फायदा उठा रहे हैं.
अब तक किसानों को 13 हजार 615 करोड़ रुपये जारी
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर को धान की खरीद शुरू हुई थी, और अब तक 60.88 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. 11.51 लाख से ज्यादा किसानों को इस प्रक्रिया से फायदा हुआ है. जिन्होंने अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचा है.
किसानों को उनके धान का समय पर पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए मार्कफेड ने ₹13,615 करोड़ की रकम जारी की है, जिससे किसानों को बड़ी आर्थिक राहत मिली है. इस साल कुल 27.43 लाख से ज्यादा किसानों ने अपना धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जो खरीद प्रक्रिया में किसानों की बढ़ती भागीदारी को दिखाता है.
टोकन तुंहर ऐप से किसानों को राहत
धान खरीद प्रक्रिया को आसान और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए राज्य सरकार ने ‘टोकन तुंहर ऐप‘ लॉन्च किया है. यह ऐप किसानों को टोकन पाने, अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने और भीड़ से बचने में मदद करता है. सरकार का लक्ष्य किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देना और धान खरीद को समय पर और आसानी से पूरा करना है.
