Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अब डिजिटल कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ेगी. जिसमें भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के 83 गांवों को अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवाओं से जोड़ा जाएगा. केंद्र सरकार ने ये सौगात दी है.
ये ऐतिहासिक फैसला केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा स्थानीय विधायक रेणुका सिंह के अनुरोध पर लिया गया. इस कदम से “डिजिटल इंडिया” मिशन को ज़मीनी स्तर पर सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.
भरतपुर-सोनहत के 83 गांवों को मिलेगा 4G इंटरनेट
विधायक रेणुका सिंह ने अपने क्षेत्र की गंभीर नेटवर्क समस्याओं को केंद्र सरकार के सामने उठाया। इसके बाद संचार मंत्रालय द्वारा तत्काल दूरसंचार विभाग को क्षेत्र का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए। सर्वेक्षण के आधार पर इन 83 गांवों को 4G सैचुरेशन योजना और LWE Phase-1 Upgradation प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है.
CM साय ने जताया आभार
वहीं इसे लेकर CM विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि डिजिटल इंडिया से जुड़ रहे छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है. इसी क्रम में भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 83 गाँव अब हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवाओं से जुड़ेंगे.
इस कनेक्टिविटी विस्तार से विद्यार्थियों, किसानों, स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों को डिजिटल भुगतान, बैंकिंग, शिक्षा और व्यवसाय से जुड़ी अनेक सुविधाएँ सुलभ होंगी, जिससे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी.
डिजिटल कनेक्टिविटी की इस दूरदर्शी पहल हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का सहृदय आभार.
