Vistaar NEWS

Sukma में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 52 लाख के 9 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

CG News

9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Sukma News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुकमा क्षेत्र के पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय 02 नक्सली दम्पति सहित कुल 09 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सभी पर 52 लाख का ईनाम रखा गया था.

52 लाख के 9 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

वहीं सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 2 नक्सली दंपत्ति भी शामिल जो PLGA बटालियन नंबर 01 सक्रिय सदस्य रहे है. छत्तीसगढ़ शासन ने इन सभी नक्सलियों पर 52 लाख का ईनाम रखा था. इसमें 2 पुरुष और 4 महिला नक्सली पर 8-8 लाख और 1 पर 2 लाख तो 2 पर 1-1 रूपये का ईनाम था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh का रहस्यमयी वॉर्ड, जहां पार्षद बनने पर होती है मौत, जानिए क्या है सच

बड़ी घटनाओं में शामिल रहे नक्सली

बता दें कि ये सभी नक्सली कई बड़ी घटना में रहे शामिल जिसमे भेज्जी, बुरकापाल, मीनपा, टेकलागुडा, ताड़मेटला घटना में शामिल रहे हैं. सभी नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष सरेंडर किया है. वहीं सभी नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए भी नगद दिया गया है.

छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों से हुए प्रभावित

छत्तीसगढ़ शासन की ”छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ और ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से आत्मसमर्पण किया गया.

Exit mobile version