Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में बना नया रिकॉर्ड, 17.24 लाख टोकन से किसानाें ने बेचा 87 लाख टन धान

Chhattisgarh news

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी

CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार जोरों-शोरों से धान खरीदी जारी है. इस साल अभी तक काफी अच्‍छी मात्रा में धान खरीदी जा चुकी है. राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश भर में लगभग 17.24 लाख टोकन के माध्यम से करीब 87 लाख टन धान की खरीदी की जा चुकी है.

बता दें, प्रदेश के लगभग 2,739 खरीदी केंद्रों के माध्यम से किसानों से केंद्र सरकार की ओर से घोषित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जा रही है. वहीं किसान भी इन केंद्रों में आसानी से अपनी धान बेच पा रहे हैं.

27.40 लाख किसान पंजीकृत

कृषि विभाग के मुताबिक, इस साल किसानों की संख्या में पिछले बार के मुकाबले बढ़त देखी गई है. आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 27.40 लाख किसानों ने 34.39 लाख हेक्टेयर रकबे का पंजीयन कराया है. वहीं बीत साल 25.49 लाख किसानों ने 28.76 लाख हेक्टेयर में धान बेचा था. इसके अनुसार, इस साल प्रदेश में किसानों की संख्या में 7.5 प्रतिशत तक बड़ी है. वहीं रकबे के अनुसार लगभग 19 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

24 घंटे टोकन उपलब्‍ध

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए तुहर टोकन ऐप को 24 घंटे जारी करने की व्यवस्था शुरू कर दी है. जिससे किसान अब 20 दिन पहले तक टोकन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 11 दिसंबर 2025 तक किसानों को धान खरीदी के बदले 7 हजार 771 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. इतना ही नहीं, पंजीयन की प्रक्रिया एकीकृत किसान पोर्टल और एग्रीस्टेक पोर्टल के माध्यम से अभी भी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में कॉलेज-यूनिवर्सिटी में आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे प्रोफेसर, उच्च शिक्षा विभाग का आदेश

अवैध धान बिक्री पर सरकार सख्त

अवैध धान परिवहन और भंडारण पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से सख्त कदम भी उठाए जा रहे हैं. वहीं जिलों में राजस्व, खाद्य, सहकारिता और वन विभाग के अधिकारियों की विशेष चेकिंग टीमें भी गठित की गई हैं. अब तक 2000 से अधिक केस दर्ज कर 1.93 लाख टन अवैध धान भी जब्त किया गया है. राज्य स्तर पर मार्कफेड के तहत ICCC सेंटर भी सक्रिय रूप से चालू है.

Exit mobile version