Vistaar NEWS

Ambikapur: रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर के घर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, जांच में जुटी पुलिस, FIR दर्ज

Ambikapur Police

अंबिकापुर प‍ुलिस

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां पर हिंदू संगठन के लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने लाया. उनसे पूछताछ की गई, इसके बाद लिखित आवेदन मिलने पर पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. अपराध रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दर्ज की गई है.

धर्मांतरण कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

अंबिकापुर के गांधीनगर थाना की पुलिस को आज सुबह 11:00 बजे के करीब सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के नमनाकला रिंग रोड पर मंजूषा अकादमी के पास एक घर में धर्मांतरण कराया जा रहा है. बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है. इसकी वजह से सड़क में जाम की स्थिति बन रही है. बहुत अधिक शोरगुल हो रहा है. इस जानकारी के बाद गांधीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर धर्मांतरण की प्रक्रिया कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई.

रिटायर्ड डिप्टी कलेक्‍टर के घर चल रही थी सभा

पुलिस को पता चला कि धर्मांतरण की यह सभा रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो के घर पर चल रही थी. इसके बाद पुलिस ने व्यापक स्तर पर मामले की जांच शुरू की. लिखित आवेदन प्राप्त होने पर थाना की टीम ने ओमेगा टोप्पो की खोजबीन शुरू की, लेकिन पता चला कि वह पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही घर से लापता हो गई है.

जांच के बाद हो सकते है बड़े खुलासे

अंबिकापुर शहर में इससे पहले भी धर्मांतरण की शिकायत मिलती रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी रिटायर्ड ऑफिसर के घर में ऐसा सब कुछ चल रहा था. माना जा रहा है कि इस पूरे मामले की गहराई तक जांच करने के बाद और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. यह भी पता लगाया जा सकता है कि आखिर पिछले कुछ महीनों के भीतर यहां चंगाई सभा के नाम पर आने वाले कितने लोगों ने अपना धर्म परिवर्तित किया है.

सरगुजा में लगातार आ रहे धर्मांतरण के मामले

सरगुजा में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि अंबिकापुर शहर के भीतर इस तरह से बिना अनुमति कथित तौर पर धर्मांतरण की पूरी प्रक्रिया अवैध तरीके से कराई जा रही है. कुछ दिन पहले सरगुजा जिले के दरिमा थाना इलाके के लवईडीह गांव में भी धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस के आने की खबर धर्मांतरण कर रहे लोगों को पहले ही मिल गई थी और वे पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से भाग गए थे.

ये भी पढे़ं- रायपुर में न्यायाधीश और अधिवक्ता लगाएंगे चौके-छक्के, 26 जनवरी को भव्य मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Exit mobile version