Ambikapur: अंबिकापुर में बिजली कंपनी की लापरवाही से युवक की जान चली गई. जहां सदर रोड में बिजली तार से उलझकर गिर जाने के कारण उन्हें गंभीर चोट आई थी. रायपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं घटना से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है.
बिजली तार की चपेट में आया स्कूटी सवार
दरअसल 2 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी अपनी स्कूटी में सवार होकर खरसिया नाका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सदर रोड स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिजली का टूटा हुआ तार लटक रहा था. तार से उलझकर सुरेश सोनी सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद वे करीब एक घंटे तक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े रहे.
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी में घटिया सामान की सप्लाई पर लक्ष्मी राजवाड़े का एक्शन, 6 एजेंसीयों को किया ब्लैक लिस्टेड–
इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल सुरेश सोनी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया. उन्हें गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर कर दिया गया था. सिर में गंभीर चोट आने के कारण रायपुर में उनकी हालत नहीं सुधरी और शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
बिजली विभाग के अधिकारियों पर हुई FIR
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध धारा 125 ए और 289 के तहत एफआईआर दर्ज किया था. वहीं सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में पहले से एफआईआर दर्ज है. जांच के बाद मामले में धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.
