Vistaar NEWS

समोसे को लेकर बवाल! कुत्ते को सुंघाकर वापस ट्रे में रखा तो भड़का दुकानदार, युवक की हुई पिटाई, फिर…

Chhhattisgarh

CG News: राजधानी रायपुर के सुंदर नगर इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां कुत्ते और समोसे को लेकर विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार एक युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने निकला था. इसी दौरान उसने सड़क किनारे एक दुकान से समोसा खरीदा और अपने कुत्ते को खिलाने लगा. जब कुत्ते ने समोसा नहीं खाया तो युवक ने वही समोसा वापस दुकान की प्लेट में रख दिया. युवक की इस हरकत पर दुकानदार ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

समोसे को लेकर बवाल, मारपीट तक पहुंचा मामला

जानकारी के मुताबिक, कुछ देर तक कहासुनी चलने के बाद युवक वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह दोबारा दुकान पर लौट आया. इस बार युवक अपने साथ घर से लाई गई हथियार जैसी एक वस्तु लेकर आया और दुकानदार को डराने-धमकाने लगा. विवाद बढ़ता देख दुकानदार और आसपास मौजूद ग्राहकों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- Raipur: नए साल का जश्न मनाना कहीं पड़ न जाए भारी, नशे में मिले चालक तो गाड़ी होगी जब्त, पार्टियों पर रहेगी पुलिस की नजर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. हालांकि मामले में तब नया मोड़ आया जब अक्षय की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसका दावा है कि अक्षय ने सिर्फ़ अपने कुत्ते को नाश्ता खिलाने की कोशिश की थी, और जब कुत्ते ने उसे नहीं खाया तो उसने उसे वापस रख दिया, जिसके बाद मालिक ने बिना किसी वजह के उसके भाई के साथ मारपीट की. वहीं मामले में डीडीयू नगर थाना में दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Exit mobile version