CG News: राजधानी रायपुर के सुंदर नगर इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां कुत्ते और समोसे को लेकर विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार एक युवक अपने पालतू कुत्ते के साथ टहलने निकला था. इसी दौरान उसने सड़क किनारे एक दुकान से समोसा खरीदा और अपने कुत्ते को खिलाने लगा. जब कुत्ते ने समोसा नहीं खाया तो युवक ने वही समोसा वापस दुकान की प्लेट में रख दिया. युवक की इस हरकत पर दुकानदार ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
समोसे को लेकर बवाल, मारपीट तक पहुंचा मामला
जानकारी के मुताबिक, कुछ देर तक कहासुनी चलने के बाद युवक वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वह दोबारा दुकान पर लौट आया. इस बार युवक अपने साथ घर से लाई गई हथियार जैसी एक वस्तु लेकर आया और दुकानदार को डराने-धमकाने लगा. विवाद बढ़ता देख दुकानदार और आसपास मौजूद ग्राहकों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. हालांकि मामले में तब नया मोड़ आया जब अक्षय की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसका दावा है कि अक्षय ने सिर्फ़ अपने कुत्ते को नाश्ता खिलाने की कोशिश की थी, और जब कुत्ते ने उसे नहीं खाया तो उसने उसे वापस रख दिया, जिसके बाद मालिक ने बिना किसी वजह के उसके भाई के साथ मारपीट की. वहीं मामले में डीडीयू नगर थाना में दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
