Vistaar NEWS

धसकुंड वॉटरफॉल में रील बनाने के लिए 65 फीट ऊंचाई से नीचे कूदा युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो आया सामने

CG News

धसकुंड वॉटरफॉल हादसा

अजय यादव (बलौदाबाजार)

CG News: बलौदाबाजार के धसकुंड वॉटरफॉल में रील बनाने के चक्कर एक युवक ने 65 फीट ऊंचाई से नीचे कूद गया. जिसका दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. इस घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

रील बनाने के लिए 65 फीट ऊंचाई से नीचे कूदा युवक

ये घटना गुरुवार की शाम बलौदाबाजार जिले के धसगुड़ जलप्रपात में हुआ, जब पलारी ब्लॉक के ग्राम छेरकापुर से आए तीन किशोर घूमने पहुंचे. इनमें से 15 साल का निखिल साहू जलप्रपात की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ गया था, जहां से वह मनोरम दृश्य का आनंद ले रहा था, लेकिन प्राकृतिक सुंदरता की इस ऊँचाई पर उसकी एक चूक, भारी पड़ गई. एक पल की मस्ती, एक पल की चूक और निखिल सीधे 60-65 फीट ऊंचाई से नीचे पत्थरों पर गिरा. इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. इसके बाद उसे बलौदाबाजार के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हर साल दोहराई जाती है लापरवाही की कहानी

बता दें कि मानसून आते ही जिले के जलप्रपातों में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन हैरत की बात है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंद लेता है. न कोई चेतावनी, न बैरिकेडिंग, न गार्ड…मानों हादसे की खुली छूट हो.

धसगुड़, सिद्धखोल, जैसे पर्यटन स्थलों पर ना कोई सुरक्षा बल तैनात है, ना फर्स्ट एड की व्यवस्था. हादसे के बाद प्रशासन सिर्फ लीपापोती कर खबरों से खुद को साफ करता है.

ये भी पढ़ें- Photos: मुस्कुराइए आप छत्तीसगढ़ में हैं… शिमला-मनाली और ऊटी से भी ज्यादा खूबसूरत हैं ये नजारे

आखिर कब जागेगा सिस्टम?

प्रशासन एक सवाल – क्या अगली खबर लाश की होगी? आज निखिल बच गया, कल कोई और बच पाएगा,इसकी गारंटी कौन देगा? क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है?

Exit mobile version