Jashpur Young Man Beaten: छत्तीसगढ़ के जशपुर में युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई की गई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें महिलाएं भी युवक को रस्सी से बांधती हुई नजर आ रही हैं. पूरा मामला नारायणपुर थाने के केराडीह का है. बताया जा रहा है कि एक शरारती युवक ने पहले तो बारातियों को ले जा रही बस का पीछा किया और फिर बस का शीशा फोड़ दिया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई कर दी. वहीं मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का कहना है कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.
Video: जशपुर में युवक की रस्सी से बांधकर पिटाई, बारातियों को लेकर जा रही बस का शीशा फोड़ा था, महिलाओं ने भी पीटा

जशपुर में युवक को रस्सी से बांधकर पीटा.