CG News: भारत की अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने नाइजीरिया के लागोस बैडमिंटन क्लासिक चैलेंज टूर्नामेंट (27 से 30 अगस्त) में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता.
आकर्षी कश्यप ने जीता सिल्वर मेडल
क्वार्टर फ़ाइनल में आकर्षी कश्यप ने कोरिया की गा उन पार्क को तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में पराजित किया. जिसमें 19-21, 21-17, 21-13 स्कोर रहा. उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की उस खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-19, 21-17 से हराया, जिससे वह कैमरून में पिछली बार हार चुकी थी.
हालांकि, लगातार दो दिनों में चार कठिन मैच खेलने से थकान के कारण आकांक्षा फाइनल में लय बरकरार नहीं रख पाईं और भारत की ही खिलाड़ी श्रेय्या से 17-21, 17-21 से हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
आकर्षी ने अपने सहकर्मियों का जताया आभार
टूर्नामेंट के बाद आकर्षी ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार जताया. उन्होंने एनटीपीसी कोरबा को प्रायोजन और हीरा ग्रुप को आर्थिक सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया. आकर्षि अब सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाले वियतनाम ओपन में हिस्सा लेंगी.
ये भी पढ़े- CG News: TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ रायपुर में FIR, गृह मंत्री अमित शाह पर की थी विवादित टिप्पणी
कई मेडल किए अपने नाम
इसके अलावा आकर्षी कश्यप ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन क्लस्टर 2024-25 प्रतियोगिता में तीन गोल्ड अपने नाम किए हैं. यह प्रतियोगिता केरल कोच्चि में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता का आयोजन 11 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक राजीव गांधी रीजनल इंडोर स्टेडियम, कोच्चि, केरल में हुआ था. इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों और अर्द्ध सैनिक बलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से दुर्ग जिले में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षी कश्यप ने प्रतियोगिता में भाग लिया था.
