CG News: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. आप ने छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 2026 में प्रस्तावित नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में प्रदेशभर के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है.
नगरीय निकाय चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल ने बताया कि पार्टी इस बार पूरी रणनीति और मजबूत संगठन के साथ मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय संगठन महासचिव और प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप पाठक और सह प्रभारी मुकेश अहलावत के साथ हुई बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर स्पष्ट दिशा तय की गई थी. उसी के तहत अब अलग-अलग निकायों में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
प्रभारियों की सूची हुई जारी
पहली बार राष्ट्रीय नेता करेंगे निकाय चुनाव प्रचार
यह पहली बार होगा जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता नगरीय निकाय चुनाव में प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ आएंगे. पार्टी का दावा है कि कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों से जनता नाराज है और AAP एक भरोसेमंद विकल्प के तौर पर उभर रही है.
