Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की टीम ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है. रविवार सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ में ACB और आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की संयुक्त टीम ने रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर समेत 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग और जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले से जुड़े मामलों की जांच के संबंध में यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त के ठिकाने पर रेड
जानकारी के मुताबिक ACB-EOW की टीम ने रायपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों और कारोबारी हरपाल अरोरा के आवास पर छापा मारा है. अधिकारी दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल डेटा की जांच कर रहे हैं.
बिलासपुर में 4 से ज्यादा जगहों पर रेड
ACB-EOW की टीम ने बिलासपुर में भी 4 से ज्यादा जगहों पर रेड मारी है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी शराब घोटाले से जुड़े अनिल टुटेजा के भाई अशोक टुटेजा के घर पर की गई है. दयालबंद और जगमल चौक के आसपास ACB-EOW की जांच जारी है. वहीं, गोल बाजार में भी एक व्यापारी के घर दबिश की जानकारी सामने आई है.
अंबिकापुर में छापेमारी
ACB-EOW की टीम ने अंबिकापुर के पर्राडांड निवासी वेटनरी ऑफिसर डॉक्टर तनवीर अहमद और सत्ती पारा निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल के घर छापा मारा है. अधिकारियों की टीम पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच भी कर रही है.
इसके अलावा कोंडागांव जिले में भी ACB-EOW की टीम ने दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक कोणार्क जैन के घर पर जांच चल रही है.
29 अक्टूबर को भी पड़ी थी रेड
इससे पहले DMF घोटाले की जांच के सिलसिले में 29 अक्टूबर को भी ACB-EOW ने 14 ठिकानों पर छापा मारा था, जिनमें रायपुर के पचपेड़ी नाका (वॉलफोर्ट इन्क्लेव) में अशोक कोठारी और अमित कोठारी का घर, राजनांदगांव के भारत माता चौक स्थित राधा कृष्ण एजेंसी (अग्रवाल) और नहटा और भंसाली के ठिकाने, दुर्ग के महावीर नगर में कारोबारी नीलेश पारख का घर और धमतरी शामिल थे.
