Vistaar NEWS

CG News: शराब घोटाला मामले में ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई, रायपुर के पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में दी दबिश

CG News

EOW कार्यालय

CG News: छत्तीसगढ़ के बहुर्चचित शराब घोटाले मामले में आज ACB-EOW की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. EOW ने पिथालिया कॉम्प्लेक्स स्थित करण ट्रेवल्स में शराब घोटाले मामले में सामने आए तथ्यों के आधार पर दबिश दी है.

EOW की दबिश में मिले कई डॉक्यूमेंट्स

सूत्रों के मुताबिक, शराब घोटाले के पैसों से नगदी भुगतान करने के तथ्य सामने आए थे. जिसके आधार पर EOW ने करण ट्रेवल्‍स में दबिश दी. जांच टीम को अधिकारियों, नेताओं और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की यात्राओं से जुड़े कई ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स मिले हैं.

दबिश के दौरान मिले डॉक्यूमेंट्स में EOW को देश और विदेश की यात्राओं के साथ-साथ कश्मीर, तिरुपति और उदयपुर जैसी जगहों के टूर और होटल बुकिंग की जानकारी मिली है. जांच एजेंसी को शक है कि इन यात्राओं और होटल बुकिंग के पेमेंट के लिए शराब घोटाले में गलत तरीके से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल किया गया होगा.

ये भी पढ़ें: Kanker: हॉस्टल में न बिस्तर है, न गद्दे… खाना तो पूछो मत, असुविधाओं के बीच पढ़ने को मजबूर 64 बेटियां

क्‍या है शराब घोटाला?

बता दें कि, छत्तीसगढ़ में साल 2019 से 2023 के बीच कांग्रेस की सरकार थी. इस दौरान शराब पॉलिसी में बदलाव करके बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया और कुछ चुनिंदा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाइसेंस की शर्तों में भी कई बदलाव किए गए. जिससे इन कंपनियों ने नकली होलोग्राम और सील बनाए. नकली होलोग्राम वाली महंगी शराब बिना टैक्स दिए सरकारी दुकानों से बेची गई. जिससे सरकार को लगभग 2,165 करोड़ रुपये का टैक्स का नुकसान हुआ. जांच में पता चला कि इस पैसे का इस्तेमाल नेताओं, अधिकारियों और कांग्रेस भवन बनाने जैसे प्रोजेक्ट्स को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया.

Exit mobile version