CG News: बिलासपुर के सीपत एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. प्लांट के यूनिट 5 में प्री AIR हिटर प्लेटफॉर्म मेंटेनेंस के दौरान टूट गया. इसके चलते यहां काम कर रहे चार मजदूर इसमें दब गए, जिसमें एक की मौत हो गई और बाकी तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
NTPC प्लांट में मेंटेनेंस के समय बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, NTPC प्लांट के यूनिट-5 में एनुअल मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान वहां प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया. उस समय कई मजदूर प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे, जो संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े और भारी मलबे में दब गए.
रेस्क्यू का काम जारी
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल को घेराबंदी कर राहत-बचाव कार्य जारी है. साथ ही एंबुलेंस से घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है.
एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही आई सामने
इस मामले में एनटीपीसी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कर्मचारी और स्थानी लोगों ने यहां कर्मचारियों की सुरक्षा और मापदंडों को ध्यान में नहीं रखते हुए मजदूरों से काम कराने की बात कहते हुए सड़क पर मोर्चा खोल दिया. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ लेकिन क्षेत्र की दर्जनों महिलाएं और सैकड़ो पुरुष सड़क पर चक्काजाम करते रहे. इसके चलते आम लोगों को खूब परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: Bijapur Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर
इस हादसे के बाद एनटीपीसी प्रबंधन किसी भी तरह से सड़क पर जाकर लोगों को जवाब नहीं दे रहा है. इसी कारण यहां लगातार हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. आक्रोशित महिलाएं एनटीपीसी प्रबंधन से कई तरह की मांग रही हैं.
