Vistaar NEWS

CG News: सरकारी डॉक्टर सावधान… बिना जानकारी प्राइवेट अस्पतालों में सेवाएं देने पर गिरेगी गाज, पकड़े जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

doctor_file_image

फाइल इमेज

CG News: छत्तीसगढ़ की ‘न्यायधानी’ के नाम से मशहूर बिलासपुर जिले में लगातार सराकरी डॉक्टरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही हैं. शिकायत है कि बड़ी संख्या में सरकारी डॉक्टर अपनी ड्यूटी छोड़कर निजी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं. अब ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. स्वास्थ्य विभाग ने बिना जानकारी दिए प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ड्यूटी से गायब रहते हैं डॉक्टर

बिलासपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायत मिल रही है कि जिला अस्पताल के साथ-साथ स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात सरकारी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान OPD से गायब रहते हैं. आरोप हैं कि इस दौरान वे निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देते हैं. इन शिकायतों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है. विभाग की ओर से छापामार टीम तैयार की जा रही है, जो शहर के निजी अस्पतालों में सेवा देने वाले सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. इस दौरान नियम के खिलाफ प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टरों पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

सबसे ज्यादा सिम्स के डॉक्टरों की शिकायत

स्वास्थ्य विभाग के पास दी गई शिकायतों में यह बात भी सामने आई है कि सबसे ज्यादा सिम्स अस्पताल के डॉक्टर प्राइवेट अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं. इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा जाती हैं. कई बार मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, जबकि कई बार समय से इलाज नहीं मिल पाता है.

ये भी पढ़ें- कम बजट में स्नोफॉल का मजा, बर्फबारी के लिए ये हैं भारत की टॉप 5 जगहें

क्या कहते हैं नियम?

बता दें कि सरकारी डॉक्टरों के निजी प्रेक्टिस के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जो इस तरह हैं-

Exit mobile version