CG News: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए यूरिया और DAP खाद के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दे दी है. छत्तीसगढ़ के किसानों को निर्धारित सप्लाई के अतिरिक्त खाद के रूप में यूरिया और DAP की 50-50 हजार टन मिलेगा.
CM साय की पहल पर केंद्रीय मंत्री ने लिया फैसला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के किसानों की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त खाद की मांग की थी. मुख्यमंत्री की पहल पर केंद्र ने छत्तीसगढ़ के किसानों को अतिरिक्त खाद देने का फैसला लिया. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि खरीब सीजन के लिए छत्तीसगढ़ को निर्धारित सप्लाई के अलावा 50-50 हजार टन यूरिया और डीएपी का आवंटन किया जाएगा.
खबर अपडेट की जा रही है…
