Bhupesh Baghel’s Property: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 22 जुलाई तक 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. ED ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को शराब घाटाले से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ये चर्चा हो रही है कि आखिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कितनी संपत्ति है?
10 सालों में 4 गुना से ज्यादा हुई संपत्ति
2024 लोकसभा चुनाव के समय भूपेश बघेल के दिए हलफनामे के मुताबिक वो कुल 34 करोड़ 39 लाख से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं. जिसमें कुल 4 करोड़ 10 लाख से ज्यादा चल संपत्ति और 30 करोड़ 39 लाख से ज्यादा अचल संपत्ति है. वहीं 26 लाख से ज्यादा की लोन समेत अन्य देनदारी है.
साल 2013 में उन्होंने अपनी संपत्ति करीब 8 करोड़ 34 लाख बताई थी. लेकिन 2023 आते ही उनकी चल-अचल संपत्ति मिलाकर 33 करोड़ 38 लाख रुपये से ज्यादा की हो गई है. यानी 10 सालों में उनकी संपत्ति 4 गुना से ज्यादा बढ़ गई
कृषि भूमि में किया है काफी निवेश
भूपेश बघेल की अचल संपत्ति 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. जिसमें कृषि भूमि करीब 28 करोड़ 25 लाख से ज्यादा की है. वहीं रेजिडेंशियल बिल्डिंग एक करोड़ 80 लाख और कमर्शियल प्रॉपर्टी में 23 लाख 67 हजार का निवेश है.
19 जुलाई को प्रदेशव्यापी पुतला दहन
कांग्रेस ने चैतन्य बघेल के खिलाफ इस एक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में 19 जुलाई को कांग्रेस प्रदेशव्यापी पुतला दहन करेगी. सभी जिला मुख्यालयों में ED और केंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिलों को निर्देश भेज दिए हैं. इस पुतला दहन कार्यक्रम में सांसद, विधायक, पार्षद, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को 5 दिन की ED की रिमांड, 3200 करोड़ के शराब घोटाले में होगी पूछताछ
