Vistaar NEWS

CG News: कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के प्रभार जिलों में हुआ फेरबदल, योजना समिति के अध्यक्षों की नई सूची जारी

Cabinet meeting (File Photo)

साय कैबिनेट की मीटिंग(File Photo)

CG News: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रियों के प्रभार जिलों में फेरबदल किया गया है. तीन नए मंत्री बनने के बाद मंत्रियों को नए जिम्मेदारी दी गई है. छत्तीसगढ़ शासन ने जिला योजना समिति के अध्यक्षों की नई सूची जारी की गई है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को दुर्ग, बालौद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बस्तर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.

मंत्रियों को इन जिलों को प्रभार मिला

वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा की जिम्मेदारी मिली है. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को बलरामपुर-रामानुजगंज का प्रभार सौंपा गया है. जबकि स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव को राजनंदगांव का प्रभारी बनाया गया है. वहीं कौशल विकास मंत्री गुरु खुषवंत शक्ति और पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल को भी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिलों की जिम्मेदारी दी गई.

कुछ दिन पहले ही हुआ था कैबिनेट विस्तार

कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. इस विस्तार के साथ ही साय कैबिनेट ने कीर्तिमान बना दिया था. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कैबिनेट में 14 मंत्री शामिल किए गए हैं. 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें: CG News: नान घोटाले में पूर्व IAS आलोक शुक्ला सरेंडर करने पहुंचे, स्पेशल कोर्ट ने किया इनकार, कहा- SC के आदेश की कॉपी लाएं

मंत्रियों को इन विभागों की मिली थी जिम्मेदारी

मंत्री बनने वाले गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग और मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी दिया गया था.

Exit mobile version