Vistaar NEWS

CG News: यूपी-एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ पहुंचा ‘I Love Mohammed’ ट्रेंड, रायपुर के कई इलाकों में लगे पोस्टर

CG News

रायपुर में लगे ‘I Love Mohammed’ के पोस्टर

CG News: देश में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर तनातनी की स्थिति बन गई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से शुरू हुए हुआ यह मामला देश के कई राज्यों तक फैल चुका है. इस विवाद की आंच अब छत्तीसगढ़ तक भी पहुंच गई है. राजधानी रायपुर में भी आई लव मोहम्मद (I Love Mohammed) के पोस्टर लगाए गए हैं. जहां शहर के बैजनाथ पारा, छोटा पारा और मोमिन पारा में पोस्टर लगे हैं.

भिलाई में भी लगे पोस्टर

शुक्रवार को सेक्टर 6 जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग ईदगाह मैदान में एकत्र हुए. हाथों में आई लव मोहम्मद(I Love Mohammed)लिखे पोस्टर लेकर हजारों लोग रैली की शक्ल में यहां पहुंचे और यूपी में हुई कार्रवाई का विरोध जताया.

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

इस दौरान दुर्ग जिले की अलग-अलग मस्जिदों से पहुंचे प्रमुखों ने अपने विचार रखे और गिरफ्तार युवकों की रिहाई की मांग की. जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य आशिफ बेग ने कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए हैं, जिसमें अल्पसंख्यकों को भी अपनी धार्मिक भावनाओं को सार्वजनिक रूप से व्यक्त करने की स्वतंत्रता है. ऐसे में युवकों पर केवल धार्मिक भावना प्रकट करने के कारण कार्रवाई करना अनुचित है.

ये भी पढ़ें- Sukma: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ऑर्डिनेट्स फैक्ट्री को किया ध्वस्त, बम बनाने का सामान और मशीनें की बरामद

भिलाई नगर जामा मस्जिद कमेटी के सदर आशिफ बेग ने मौके पर एसडीएम हितेश पिस्दा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में समाज की ओर से युवकों की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए न्याय दिलाने की मांग रखी गई. एसडीएम हितेश पिस्दा ने कहा की ज्ञापन जल्द ही राष्ट्रपति तक भेजा जाएगा. इस रैली के माध्यम से मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्वक अपनी मांगें रखीं.

Exit mobile version