Vistaar NEWS

CG News: छत्तीसगढ़ के मखाना उत्पादक किसनों के लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, केंद्रीय मखाना बोर्ड में शामिल होगा प्रदेश

shivraj singh chouhan

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

CG News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्‍होंने छत्तीसगढ़ को केंद्रीय मखाना बोर्ड में शामिल करने का ऐलान किया है. कृषि मंत्री की इस घोषणा से छत्तीसगढ़ के मखाना उत्पादक किसानों को बड़ी सौगात मिली है.

दरअसल, आज यानी 19 नवंबर को कृषि मंत्री शिवराज सिंह छत्तीसगढ़ दौरे पर है. जहां धमतरी के एकलव्य खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री को मखाने की माला पहनाई गई. माला पहनने पर उन्‍होंने मखाना उत्पादक किसानों के लिए बड़ी घोषणा की.

क्या है केंद्रीय मखाना बोर्ड?

मखाना बोर्ड केंद्र सरकार के एक अनोखी पहल है. इसका उद्देश्‍य मखाना किसानों को उनकी उत्पादन से लाभ पहुंचाना है. जिसके लिए मखाने के उत्पादन, मार्केटिंग और मूल्य को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा. जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बोर्ड के संचालन के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा था.

किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी

आज यानी 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी की. कृषि मंत्री ने धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में किसानों के खातों में किस्त राशि ट्रांसफर की. इसके तहत छत्तीसगढ़ के 24.17 लाख किसानों को 494 करोड़ की राशि जारी की गई. वहीं पूरे देश में के करीब 9 करोड़ किसानों को 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.  

Exit mobile version