Vistaar NEWS

CG News: मकर संक्रांति से पहले रेलवे ने दी बड़ी चेतावनी, हाई वोल्‍टेज बिजली लाइनों के पास पतंगबाजी से हो सकता है बड़ा हादसा

Train

ट्रेनें

CG News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइनों और स्टेशन परिसरों के आसपास पतंगबाजी करने से बचें. मंडल प्रशासन ने बताया कि बिलासपुर मंडल में शत-प्रतिशत रेल परिचालन 25,000 वोल्ट की हाई वोल्टेज विद्युत ओवरहेड तारों के माध्यम से किया जाता है. इन तारों में चौबीसों घंटे विद्युत प्रवाह बना रहता है, जिससे किसी भी प्रकार की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. रेल अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई पतंग इन तारों में उलझ जाती है और उसे छुड़ाने का प्रयास किया जाता है तो यह सीधे व्यक्ति के जीवन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह अपील जारी की गई है.

हाई वोल्‍टेज ब‍िजली तारों से हो सकता है बड़ा हादसा

रेलवे प्रशासन ने चेतावनी दी है कि पतंग का मांझा विशेषकर गीला, धातुयुक्त या सिंथेटिक मांझा यदि हाई वोल्टेज विद्युत तारों में फंस जाता है तो विद्युत करंट पतंग उड़ाने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकता है. इससे गंभीर दुर्घटना होने की आशंका रहती है और जान भी जा सकती है. कई बार लोग पतंग को छुड़ाने के लिए तारों के पास चले जाते हैं या किसी डंडे या तार का इस्तेमाल करते हैं, जो स्थिति को और अधिक खतरनाक बना देता है. इसलिए रेलवे प्रशासन लगातार लोगों को इस तरह की असावधानी से दूर रहने की सलाह दे रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

रेलवे ने संक्रांति पर नागरिकों से की अपील

मंडल रेल प्रशासन ने विशेष रूप से मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नागरिकों से अपील की है कि रेलवे लाइनों, स्टेशन परिसरों और ओवरहेड विद्युत तारों के आसपास पतंगबाजी से पूरी तरह परहेज करें. इससे न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि रेल परिचालन में संभावित बाधा, ट्रेनों के विलंब और यात्री सेवाओं में होने वाले व्यवधान से भी बचा जा सकेगा.

गौरतलब है कि मकर संक्रांति के दौरान पतंगबाजी का विशेष चलन होता है और इसके बाद पूरा पतंगबाजी सीजन शुरू हो जाता है. इसी कारण रेलवे अधिकारी पहले से ही लोगों को सतर्क कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को समय रहते टाला जा सके और सभी सुरक्षित रूप से त्योहार का आनंद ले सकें.

ये भी पढे़ं- वेटनरी मोबाइल यूनिट संचालन के लिए अजीब नियम, हर साल 32 करोड़ खर्च लेकिन बेज़ुबानों को नहीं मिल रहा इलाज

Exit mobile version