Vistaar NEWS

छत्तीसगढ़ में खुले निवेश के द्वार, 8 कंपनियों ने MoU किए साइन, इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में CM साय बोले- प्रचुर मात्रा में है खनिज

investors_connect

इंवेस्टर्स कनेक्ट में शामिल हुए CM साय

CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ को एक बार फिर बड़ा निवेश मिला है. गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित इंवेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में राज्य को अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 33 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. CM साय ने बताया कि 8 कंपनियों ने MoU साइन किया है. साथ ही उन्होंने वहां मौजूद उद्योगपतियों से कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में खनिज है. यहां उद्योग के लिए अच्छा वातावरण है. इस निवेश प्रस्ताव से राज्य में 10,532 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा

अहमदाबाद में आयोजित इंवेस्टर कनेक्ट मीट में CM विष्णु देव साय ने देश के शीर्ष उद्योगपतियों और बिजनेस लीडर्स से राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. उद्योगपतियों से संवाद करते हुए CM साय ने कहा कि उद्योग, निवेश और नवाचार की धरती गुजरात में आकर वे बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के कण-कण में उद्यम बसा है और दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं जहां गुजराती भाइयों की मौजूदगी न हो. उन्होंने कहा गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे.

‘प्रचुर मात्रा में है खनिज’

CM विष्णु देव साय ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘सबका स्वागत है. हमारी उद्योग नीति बहुत अच्छी है. छत्तीसगढ़ देश के बीच में है और छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में खनिज है. यहां आयरन ओर है, कोयला है, बिजली है, पानी और मैन पावर है. उद्योग के लिए बहुत अच्छा वातावरण है. जो भी 8 कंपनी ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं हम उनका स्वागत करते हैं. आह्वान करते हैं कि सभी एक बार जरूर छत्तीसगढ़ आएं और छत्तीसगढ़ को देखें.’

इस मौके पर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘गुजरात जिस तरह देश और दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति दे रहा है, उसी दिशा में छत्तीसगढ़ भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. गुजरात के पास उद्यम है, तो छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा, खनिज, कुशल जनशक्ति और आकर्षक औद्योगिक नीति है, जो निवेशकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं.’

ये भी पढ़ें- High Alert in CG: रायपुर-बिलासपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा; बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और एयपोर्ट पर देर रात से चेकिंग अभियान जारी

इन कंपनियों ने निवेश की घोषणा की

  1. लीजियम लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड- यह कंपनी फार्मास्यूटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट्स बनाती है. कंपनी ने ₹101 करोड़ का निवेश प्रस्ताव रखा है, जिससे 750 रोजगार सृजित होंगे.
  2. टोरेंट पावर लिमिटेड, अहमदाबाद- कंपनी ने ₹22,900 करोड़ की लागत से 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिससे छत्तीसगढ़ की ऊर्जा क्षमता को नई दिशा मिलेगी। इससे 5000 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
  3. टोरेंट फार्मास्युटिकल लिमिटेड- फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 200 करोड़ रुपये निवेश की योजना बताई है. इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  4. ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड- यह कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी. इसमें ₹9,000 करोड़ का निवेश और 4,082 रोजगार प्रस्तावित हैं.
  5. माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, सूरत- यह कंपनी सोलर सेल (2GW क्षमता) निर्माण यूनिट लगाएगी. इसके लिए ₹700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है, जिससे 500 लोगों को रोजगार मिलेगा.
  6. मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए ₹300 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया गया है. यह स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम होगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा.

इसके अलावा अन्य कंपनियों ने भी निवेश की घोषणा की है.

Exit mobile version