CG News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के लिए AICC ने ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति कर दी है. कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी कर दी है. AICC की ओर से छत्तीसगढ़ के लिए 17 ऑब्जर्वर्स की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका, MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व विधायक हिना कांवरे समेत अन्य नाम शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ के लिए 17 ऑब्जर्वर्स की लिस्ट जारी
- सप्तगिरि उलका
- अजय कुमार लल्लू
- सुबोध कांत सहाय
- उमंग सिंगार
- आर. सी. खुंटिया
- राजेश ठाकुर
- विवेक बंसल
- नितिन राऊत
- श्याम कुमार बर्वे
- प्रफुल्ल गुडाधे
- चरण सिंह सपरा
- विकास ठाकरे
- हिना कांवरे
- रीता चौधरी
- रेहाना रेयाज चिश्ती
- अजमतुल्लाह हुसैनी
- सीताराम लाम्बा
बता दें कि ये सभी ये सभी पर्यवेक्षक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर जिला कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.
जल्द होगी जिला अध्यक्ष की नियुक्तियां
AICC ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान और तेलंगाना में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत के लिए ऑब्जर्वर्स की लिस्ट जारी की है. अब जल्द ही छत्तीसगढ़ में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष की नियुक्तियां होगी.
नए चेहरों को मिल सकता है मौका
कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम को लेकर माना जा रहा है कि कई पुराने चेहरे बदले जाएंगे. साथ ही नए चेहरों को अवसर भी मिलेगा. इस कार्यक्रम के तहत पहली बार कांग्रेस मंडलों तक संगठन को मजबूत करने की कोशिश करेगी.
