CG News: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर के एक बयान ने प्रदेश में हलचल मचा दी है.इस बार चंद्राकर ने अपने बयान में नक्सलियों को कांग्रेस का दामाद बता दिया है.मतलब अब नक्सलियों के साथ रिश्तेदारी पर सियासत हो रही है.अब जब दामाद की एंट्री हुई है तो कांग्रेस ने तो नक्सलियों को बीजेपी का भाई बता दिया.
नक्सली ‘कांग्रेस के दामाद’ – अजय चंद्राकर
नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए नासूर की तरह है.और इसका दंश न केवल आदिवासियों ने झेला है, आम लोगों के साथ जवान भी इससे अछूते नहीं रहे.विकास मानो थम सा गया और यही प्रदेश की राजनीति का अहम हिस्सा भी रहा.सरकार बनने से लेकर गिरने तक में यह विषय काफी अहम रहा.छत्तीसगढ़ की राजनीति में नक्सलवाद को लेकर सत्तादल और विपक्ष के विधायक एक बार फिर से आमने-सामने आ गए है. कुरुद विधायक और भाजपा के फायरब्रांड नेता अजय चंद्राकर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि, नक्सली ‘कांग्रेस के दामाद है. और सवाल खड़े करते हुए यह भी कहा दामाद आते है वैसा स्वागत कांग्रेस ने नक्सलियों का किया.
अमित शाह ने नक्सलियों भाई कहा – दीपक बैज
हमेशा नक्सलवाद को लेकर सरकार को घेरने वाली कांग्रेस को आज बीजेपी के विधायक ने घेरा है. अजय चंद्राकर के बयान से कांग्रेस आग बबूला है और पलटवार न केवल प्रदेश अध्यक्ष ने दिया पूर्व मंत्री ने भी सवाल खड़े किए है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने तो अडानी और अंबानी से रिश्ता जोड़ते हुए भाजपा से सवाल पूछा है कि दामाद किसके हैं… तो वही प्रदेश अध्यक्ष दीपक भाई ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलियों को भाई कहने पर सवाल खड़े किए है.
नक्सल के साथ रिश्तेदारी किसकी ये तो राजनीतिक दल ही जान पाएंगे.लेकिन दामाद पर शुरू हुए दंगल का अंजाम क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
