Vistaar NEWS

Ambikapur: ‘वो ग्रेजुएट होकर पागल बोलें तो ठीक, मैं पोस्ट ग्रेजुएट होकर घोंचू बोलूं तो गलत’….FIR दर्ज होने पर बोलीं आकांक्षा टोप्पो

Akanksha Toppo

आकांक्षा टोप्पो

Ambikapur: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम को लेकर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में सरगुजा संभाग के दो अलग-अलग थाना में अपराध दर्ज किया गया. इसके बाद आकांक्षा टोप्पो का बयान भी सामने आया है.

FIR दर्ज होने पर क्या बोलीं आकांक्षा टोप्पो?

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो ने FIR दर्ज होने पर बयान जारी किया है, उन्होंने कहा कि वो ग्रेजुएट होकर पागल बोले तो ठीक मैं पोस्ट ग्रेजुएट होकर घोंचू बोलू तो गलत. मैंने कोई गलत बात नहीं बोली है, मैंने जो कहा वैसा तो शिक्षक भी होमवर्क पूरा नहीं करने पर स्टूडेंट को कहते हैं. आकांक्षा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बयान जारी किया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि पिछले दिनों कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में हुए अश्लील डांस के वायरल वीडियो पर अपना बयान दिया था, जिसमें नेताम विवादित बयान देते हुए दिखाई दिए थे. इस विवादित बयान के बाद आकांक्षा ने आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करते हुए सोशल मीडिया में वीडियो बनाया. यह सब नेताम के समर्थकों को रास नहीं आया. इसके बाद वे अलग-अलग थाना में पहुंचे थे और अपराध दर्ज करने की मांग किए. जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करने की कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें- नवा रायपुर में सजेगा शब्दों का महाकुंभ, 23 से 25 जनवरी तक होगा रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन, जुटेंगे देश के दिग्गज साहित्यकार

हालांकि अभी आकांक्षा की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले एक-दो दिनों के भीतर आकांक्षा को पुलिस नोटिस जारी कर सकती है और उसके बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई भी कर सकती है क्योंकि इससे पहले आकांक्षा के खिलाफ सरगुजा जिले के सीतापुर थाने में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधानसभा विधायक रामकुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने की वजह से केस दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने पहली बार गलती मानते हुए उसे थाना से मुचलके का में छोड़ दिया था.

Exit mobile version