Chhattisgarh: राज्य में बस यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. अब प्रदेश में संचालित सभी स्लीपर और एसी बसों की सुरक्षा जांच अनिवार्य होगी.
इस कदम का उद्देश्य हाल में राजस्थान में हुई बस हादसों के बाद उठाए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करना है, जहा. एसी-स्लीपर बसों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी सामने आई थी. परिवहन विभाग ने राज्य के सभी जिलों के आरटीओ कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बसों में सुरक्षा नियमों और उपकरणों की जांच करें.
