Vistaar NEWS

Chhattisgarh के सभी निजी अस्पतालों में सरकारी रेट पर होंगी एक्स रे, सीटी स्कैन समेत सभी जांच, मरीजों को मिलेगी राहत

Chhattisgarh news

File Image

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लोगों को राहत देने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों में सभी प्रकार की चिकित्सा जांच- जैसे ब्लड टेस्ट, सीटी-स्कैन, एमआरआई आदि की कीमतें एक समान करने की तैयारी कर रही है, ताकि मरीजोंको राहत मिल सके.

अब निजी अस्पतालों में सरकारी रेट पर होंगी एक्स रे समेत सभी टेस्ट

अभी फिलहाल राज्य में सरकारी अस्पतालों में कुछ जांच मुफ्त या बहुत कम दर पर होती है, लेकिन सरकारी अस्पतालों में भीड़ और जरूरी मशीनें बंद होने से मरीजों को निजी अस्पतालों या लैब में जाना पड़ता है. इससे मरीजों को अस्पतालों के भारी बिल का बोझ झेलना पड़ता है. इसे देखते हुए राज्य में न केवल सस्ते इलाज की मांग शुरू हो गई है, बल्कि सरकार पर सिस्टम सुधार का दबाव भी बढ़ा है ताकि मरीज को जांच रिपोर्ट जल्दी और सही दर में मिल सके.

प्राइवेट अस्पतालों में महंगे हैं टेस्ट

फिलहाल सरकारी अस्पतालों में कई जांच या तो मुफ्त होती हैं या बेहद कम दर पर होती है, लेकिन कई बड़ी जांच में मरीजों की भारी भीड़ और जरूरी मशीनों के बंद रहने तथा जांच रिपोर्ट में देरी होने के कारण मजबूरन निजी अस्पतालों या लैब की ओर जाना पड़ता है, जहां, वही जांच 5 से 10 गुना महंगी हो जाती है.

ये भी पढ़ें- CG News: अब स्टेशन पर कार पार्किंग महंगी, 2 घंटे के 30 की जगह लगेंगे 50 रुपए, एक दिन का चार्ज सुन उड़ जाएंगे होश

इस योजना को शुरू होने के बाद प्रदेश के किसी भी अस्पताल में मरीज अपनी जांच आसानी से करवा सकेगा. सभी प्रकार की प्रमुख जांच के लिए एक मानकीकृत दर तय की जाएगी, जिससे मरीज को सरकारी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वह अपने आसपास के किसी भी निजी अस्पताल या लैब में जाकर जांच करवा सकेगा. इससे प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर इलाज के नाम पर होने वाला आर्थिक बोझ को कम होगा.

Exit mobile version