Vistaar NEWS

Bilaspur News: ‘दूसरे दल से आए नेताओं को मंत्री पद दे दिया जाता है…’, कैबिनेट विस्तार और वोट चोरी को लेकर भूपेश बघेल का बीजेपी पर निशाना

Bhupesh Baghel

भूपेश बघेल

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में BJP पर साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी के लिए मेहनत करते हैं, उसे दरी उठाने का काम दिया जाता है. वहीं, जो दूसरे दल से नेता आते हैं उन्हें मंत्री पद दे दिया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कुछ वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने का जिक्र भी किया है. साथ ही वोट चोरी का आरोप लगाते हुए 14 मंत्रियों को लेकर भी सवाल खड़े किए.

‘बीजेपी नेताओं से उठवाई जा रही दरी’

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक दिन पहले सरकार के कैबिनेट में शामिल हुए तीन मंत्रियों को लेकर सवाल खड़े कर दिए. पहले तो उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जो कार्यकर्ता मेहनत से पार्टी में काम करते हैं उन्हें नजरअंदाज कर रही है. वहीं, जो कार्यकर्ता सड़क पर काम कर रहे हैं उससे सिर्फ दरी उठवाया जा रहा है, जबकि दूसरे दल से आने वाले नेताओं को मंत्री पद से नवाजा जा रहा है.

‘वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया गया’

भूपेश बघेल ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर ,राजेश मूणत जैसे कई नेताओं का नाम लेकर आरोप लगाया कि बीजेपी ने इन वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है.

यह भी पढ़े CM योगी तक पहुंची भैंस की पुकार! पीलीभीत में ‘ईमानदार चोर’ ने कर डाली ऐसी मांग, अफसरों का घूमा माथा

‘केंद्र और राज्य में की वोट चोरी’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य दोनों की सरकार वोट चोरी से बनी है, जनादेश से नहीं . साथ ही मंत्रिमंडल के गठन को लेकर उन्होंने कहा कि जब रमन सरकार थी तब 13 मंत्रियों को जगह मिली थी, लेकिन फिलहाल 14 मंत्रियों को तरजीह दी गई है.

ये भी पढ़ें- Kanker News: 15 अगस्त को तिरंगा फहराने पर कर दी युवक की हत्या, ध्वजारोहण से बौखलाए नक्सली

Exit mobile version