CG News (खोमन साहू, रायपुर): छत्तीसगढ़ में तीन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल प्रदेश के नए कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत द्वारा एक मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग के बाद अब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने तंज कसा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि जिन दावेदारों को मंत्री पद नहीं मिला उनके साथ संवेदनाएं हैं. जल्द ही उनके लिए गम मिटाओ पार्टी का आयोजन करेंगे.
‘गम मिटाओ पार्टी का आयोजन’
साय कैबिनेट विस्तार और इस दौरान मंत्री पद के लिए दावेदार नेताओं पर तंज कसते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा- ‘ हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. जल्द ही हम एक गम मिटाओ पार्टी उनके लिए आयोजित करेंगे. उसमें एक गाना बजाएंगे- हमको भी गम ने मारा, तुमको भी गम ने मारा. भूपेश बघेल जी के जन्मदिन पर एक आयोजन है. हम उसमें उनको आमंत्रित करते हैं.
वो आएं और अपना गम भुलाएं.’
नेता प्रतिपक्ष ने मांगा मंत्री का इस्तीफा!
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने एक मंत्री के पद से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने राज्यपाल रामेन डेका को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए महंत ने एक मंत्री को पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि नियम के तहत 13 मंत्री बनाए जाने थे, लेकिन लेकिन साय सरकार ने 14 मंत्री बनाए हैं. उन्होंने इसे नियमों के खिलाफ बताया है.
पढ़ें पूरी खबर- साय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद ‘विवाद’, नेता प्रतिपक्ष ने मांगा मंत्री का इस्तीफा!
साय मंत्रिमंडल में 3 नए मंत्री शामिल
20 अगस्त 2025 को साय कैबिनेट में 3 नए मंत्री शामिल हुए हैं. आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल प्रदेश के नए मंत्री बनाए गए हैं. मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, मंत्री गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास विभाग और मंत्री राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मिला है.
