Vistaar NEWS

Ambikapur: अचानक पेड़ पर चढ़ गई महिला, बस स्टैंड पर मचा हड़कंप, SDRF ने कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

Ambikapur News

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास आज हड़कंप मच गया. जब एक विक्षिप्त महिला अचानक पेड़ पर चढ़ गई. मौके पर भारी भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने महिला को नीचे उतारने की हिम्मत नहीं दिखाई.

अचानक पेड़ पर चढ़ गई महिला, SDRF ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र की टीम मौके पर पहुंची और नगर निगम व SDRF की टीम को बुलाया गया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया. इस रेस्क्यू में सबसे अहम भूमिका होटल में काम करने वाले संजय विश्वकर्मा ने निभाई. उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पेड़ पर चढ़कर SDRF टीम की मदद की और महिला को सकुशल नीचे लाने में बड़ी भूमिका निभाई.

महिला का इलाज जारी

फिलहाल महिला को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज जारी है. स्थानीय युवक संजय विश्वकर्मा की बहादुरी और पुलिस-SDRF टीम की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

Exit mobile version