Vistaar NEWS

अनोखा मामला: नवरात्रि में युवती ने तोते के लिए रखा व्रत, 8 किलोमीटर पैदल चल पहुंची मंदिर, भंडारा भी कराया

Ambikapur News

नवरात्रि में युवती ने तोते के लिए रखा व्रत

Ambikapur: अंबिकापुर में एक लड़की नवरात्र में अपने तोते की सलामती के लिए नवरात्रि में देवी मां की आराधना कर रही है, वह नवरात्रि में तीन दिनों का उपवास रह रही है, और नवरात्रि के मौके पर उसने तोते की बेहतर सेहद और सुखमय जीवन के लिए भंडारा का भी आयोजन किया. तोते को स्वप्न नामक युवती अपना भाई मानती है, उसका कहना है कि उसके भाई नहीं है. इसी कारण वह तोते को ही भाई मानती है और रक्षाबंधन में राखी भी बांधती है.

नवरात्रि में युवती ने तोते के लिए रखा व्रत

अंबिकापुर की स्वप्न ने नवरात्रि के मौके पर अपने भाई स्वरूप तोते के लिए व्रत रखा है. वह पिछले तीन सालों से नवरात्रि के मौके पर इसी तरीके से उपवास करती है, और अंबिकापुर के सांडबाड़ स्थित वन देवी मंदिर में पहुंचकर पूजा पाठ करती है. वह इसके लिए अपने घर से पैदल निकलती है और 8 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मंदिर पहुंचकर देवी मां की पूजा करती है और इसके बाद भंडारा का आयोजन करती है, आज भी वह अपने घर से पैदल चलने के बाद मंदिर पहुंची, लेकिन सबसे खास बात यह था कि उसके कंधे में यह तोता हमेशा दिखाई देता है वह जहां भी जाती है अपने भाई यानी तोता हीरांश को साथ लेकर चलती है तोता का नाम उसने ही हीरांश रखा हुआ है.

8 किलोमीटर पैदल चल पहुंची मंदिर, भंडारा भी कराया

स्वप्न यूं तो मेकअप आर्टिस्ट है, जब भी कोई त्यौहार आता है तो वह अपने हीरांश तोते के लिए भी कपड़े तैयार करवाती है और उसे कपड़ा पहनाने के बाद अपने साथ लेकर निकलती है और यही वजह है कि स्वप्न अब अंबिकापुर में तोता वाली लड़की के नाम से भी चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- CGPSC घोटाला मामले में आरोपी निशा कोसले और दीपा आदिल को झटका, CBI कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

सबसे खास बात यह है कि स्वप्न अपने हीरांश को रक्षाबंधन में राखी भी बांधी थी तब भी वह काफी वायरल हुई थी और अब जब नवरात्रि में उसके लिए कठिन व्रत रह रही है तब भी स्वप्न की खूब चर्चा है.

Exit mobile version