CG News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में साइबर अपराधियों ने CRPF में पोस्टेड एक इंस्पेक्टर को 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर रखा और उसे धमकाकर करीब 22 लख रुपए की ठगी कर ली. उन्होंने पत्नी के गहने, बेटे की FD और जीवन भर पूरी जमापूंजी इसमें गंवा दी. जब CRPF जवान को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट अंबिकापुर के गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है.
जानें पूरा मामला
CRPF इंस्पेक्टर को ठगों ने दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि उसके बैंक अकाउंट से कानूनी रूप से अवैध ट्रांजैक्शन हुआ है. उसके आधार नंबर से खाता खोलकर अवैध ट्रांजैक्शन किया गया है. इस मामले में वह जेल के सलाखों में जा सकता है. आरोपियों ने तरह-तरह की जांच की बात कहकर खाते का वैरिफिकेशन की बात कही और CRPF जवान से करीब 22 लाख रुपए कई बार में अलग-अलग एकाउंट में जमा करा लिए. इसके बाद SI आर महेंद्रन को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. SI की पोस्टिंग अभी अंबिकापुर में ही है.
वीडियो कॉल पर दिखाया RBI का लेटर
CRPF का इंस्पेक्टर को डिजिटल अरेस्ट करने के लिए ठगो ने पहले जाल बिछाया. इसके लिए ठगो ने इंस्पेक्टर के खाते में गैरकानूनी ट्रांजेक्शन की बात करते हुए वीडियो कॉल पर SI को RBI का एक लेटर भी दिखाया. लेटर में एसआई का नाम भी था. इससे महेंद्रन झांसे में आ गए. ठग सिम को भी ब्लॉक कर देने की धमकी दे रहे थे. ठगों ने ये बताया कि उनके खाते में करीब दो करोड़ रुपए का गैर कानूनी तरीके से लेन-देन हुआ है. आरबीआई द्वारा वैरिफेशन के लिए डिटेल जानकारी मंगवाई गई है. इसके बाद एसआई को ठगों ने केस से बचाने रुपए की डिमांड की. ठगी के केस में गिरफ्तार करने की धमकी भी दी. इससे एसआई डर गए थे. मामले में बचाने वे पैसे की डिमांड करने लगे.
गंवा दी जीवन भर की जमा पूंजी
एसआई ने पहले अपने एकाउंट से राशि ठगों के खाता में जमा की. इसके बाद बेटे के नाम से जमा एफडी तोड़ ठगों के बताए एकाउंट में जमा किए. इतना ही सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी के जेवर भी गिरवी रख दिए और इस तरह उन्होंने 22 लाख रुपए ठगों के खाते में जमा किए.
ये भी पढ़ें- प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को पीठ पर लाद नदी पार कर रही मितानिन, वीडीयो वायरल
ASP अमोलक सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वह साइबर ठगी करने वालों के झांसे में न फंसे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पुलिस ठगी करने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
