Vistaar NEWS

Ambikapur News: आबकारी टीम को बड़ी सफलता, झारखंड का सप्लायर अपने जीजा के साथ गिरफ्तार, 6 लाख के नशीले इंजेक्शन बरामद

Ambikapur excise department raid

आरोपी गिरफ्तार

Ambikapur News: संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम सरगुजा की नशे के सौदागरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है. इस बार आबकारी उड़नदस्ता टीम को झारखंड के सप्लायर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि टीम को जानकारी मिली कि बतौली के बेलकोटा बस स्टॉप पर दो व्यक्ति दो बोरियों के साथ संदिग्ध अवस्था में खडे हैं. आबकारी टीम को देखकर दोनों हड़बड़ा गए. उनसे पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम अनूप गुप्ता निवासी गोदरमाना जिला गढ़वा झारखंड और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विनय गुप्ता निवासी पाटोली जिला सरगुजा का होना बताया.

तलाशी लेने पर क्या मिला?

दोनों व्यक्तियों के पास रखे बोरे की तलाशी लेने पर एक बोरी में 600 नग REXOGESIC INJECTION और दूसरी बोरी में 600 नग AVIL INJECTION बरामद कर जप्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य 6 लाख रुपये है. दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय अंबिकापुर पर रिमांड लेकर जेल दाखिल खेल किया गया.

आबकारी अधिकारी ने क्या बताया?

  1. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि गोदरमाना झारखंड निवासी अनूप गुप्ता का नाम एक दो बार नशीला इंजेक्शन सप्लायर के रूप में हमारे सामने आया था, लेकिन कभी पकड़ में नहीं आ रहा था.
  2. आरोपी अनूप गुप्ता झारखंड राज्य का फायदा उठाकर गोदरमाना बॉर्डर में रहकर पूरे सरगुजा संभाग में इंजेक्शन का सप्लाई करता था.
  3. आरोपी अनुप गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि उसका जीजा विनय गुप्ता बतौली में रहता है. वह गढ़वा से माल लेकर आकर अपने जीजा के यहां ही रुका था और उसी के साथ एक ग्राहक को बेलकोटा में माल सप्लाई करने वाला था.

आरोपी अनूप गुप्ता पूछताछ में क्या बताया?

अनूप गुप्ता ने पूछताछ में बताया कि वह गढ़वा के रंजीत विश्वकर्मा, मंजूर अंसारी और प्रमोद जायसवाल के जरिए माल खरीदता है. रंजीत विश्वकर्मा मेंन डीलर है जो नशीले इंजेक्शन व टेबलेट का सौदा करता है. नशा का समान मेरे पास मंजूर अंसारी और प्रमोद कलवार लेकर आते हैं. बता दें कि संभागीय आबकारी उड़नदस्ता टीम की जनवरी 2026 में यह पांचवी बड़ी कार्रवाई है.

ये भी पढ़ें-Ambikapur में वेलकम करने वाले खूबसूरत पहाड़ को निगल रहे माफिया, गौठान को मशीनों से उड़ाया

Exit mobile version