Vistaar NEWS

Ambikapur: गरबा इवेंट में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, जलाए पोस्टर

CG News

गरबा इवेंट में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाने पर मचा बवाल

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि के मौके पर एक निजी होटल में आयोजित डांडिया और गरबा महोत्सव को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. इस आयोजन में यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish Yadav) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा(Anjali Arora) को बुलाया गया है, जिसका हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है. 

गरबा इवेंट में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा को बुलाने पर बवाल

अंबिकापुर में अलग-अलग होटल में आयोजित होने वाले गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा का विरोध किया जा रहा है. अंबिकापुर में हिंदू संगठन के लोगों ने घड़ी चौक में एल्विश यादव और अंजलि अरोड़ा का पोस्ट जलाकर विरोध दर्ज कराया, इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित परपल आर्चिट होटल अंबिकापुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने होटल संचालकों और संयोजकों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विरोध भी दर्ज कराया और कहा कि किसी भी हाल में हुए अपराधी किस्म के कलाकार एल्विश यादव का कार्यक्रम नहीं होने देंगे और अगर यहां पर इसके बाद भी कार्यक्रम होता है, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, जलाए पोस्टर

इस दौरान अगर कानून की स्थिति बिगड़ती है, तो जिम्मेदारी आयोजकों की होगी. इस दौरान आयोजकों का कहना था कि उन्होंने कलाकार को 20 लाख रुपए दिया हुआ है. ऐसे में कार्यक्रम निरस्त होगा तो उन्हें नुकसान होगा इस पर प्रदर्शनकारियों ने साफ तौर पर कहा कि आपको ऐसे कलाकार आमंत्रित नहीं करना था, नुकसान हो रहा है तो इसे आपको बर्दाश्त करना पड़ेगा. इसके बाद होटल संचालक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कलाकार आते भी हैं तो कुछ देर के लिए मंच पर रहेंगे.

हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इस होटल के बाद सरगांव स्थित सरगवा द पैलेस रिसॉर्ट में पहुंचे जहां सोशल मीडिया फेम अंजलि अरोड़ा के आने का विरोध किया गया. इस दौरान आयोजकों से प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि वह समाज में गंदगी फैलाने वाले कलाकारों को धार्मिक आयोजन में शामिल नहीं होने देंगे. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह भी पुलिस बल के साथ तैनाद दिखे.

ये भी पढ़ें – CG News: यूपी-एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ पहुंचा ‘I Love Mohammed’ ट्रेंड, रायपुर के कई इलाकों में लगे पोस्टर

बता दें कि कल ही हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मुलाकात कर इन कलाकारों का विरोध दर्ज कराया था और कहा था कि अगर इन कलाकारों को गरबा उत्सव के मंच में जगह दिया जाता है तो वह उसका विरोध करेंगे इस दौरान अधिकारियों ने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया था यही वजह है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आज सड़क पर दिखाई दिए और होटल के बाहर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

Exit mobile version