Ambikapur News: सरगुजा जिले के अंबिकापुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने बिहार के पटना जिले के रहने वाले युवक महफूज को गिरफ्तार किया है. उसके द्वारा सरगुजा की तीन लड़कियों को झांसा देकर अपने जाल में फंसाया गया था. पुलिस ने पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
अधिकारियों के मुताबिक बिहार के पटना जिले में रहने वाले मोहम्मद महफूज ने करीब दो महीने पहले फेसबुक में एक तरुण पैकरा के नाम से फेक ID बनाई थी. इसके बाद वह एक ही सरनेम लिखने वाली लड़कियों को अधिकतर रिक्वेस्ट भेजता था. इस तरह कांसाबेल की एक लड़की और दो अंबिकापुर की लड़कियों को अपना नाम स्वराज पैकरा बताकर शादी और नौकरी का झांसा दिया.
कैसे हुआ मामला का खुलासा?
- मोहम्मद महफूज ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचा और कांसाबेल क्षेत्र में रहने वाली आदिवासी लड़की को फोन कर अंबिकापुर मिलने के लिए बुलाया.
- यहां एक होटल में उसे दो दिनों तक रखा.
- इस दौरान उसने होटल में भी अपना फर्जी आधार कार्ड दिया, जिसमें उसका नाम स्वराज पैकरा लिखा हुआ था.
- वह पीड़ित लड़की को होटल में छोड़कर अंबिकापुर शहर में घूम रहा था.
- इसी दौरान लड़की ने उसके बैग को देखा तो उसका ओरिजिनल आधार कार्ड मिला. इसमें उसका असली नाम देखकर लड़की हैरान रह गई.
लड़कियों से ठगे पैसे
इस पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को लगी और जब आरोपी युवक से पूछताछ शुरू की गई तब उसने इसी तरह दो अन्य लड़कियों के साथ भी धोखाधड़ी करने की जानकारी दी. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसे कड़ी पूछताछ की गई तब पता चला कि उसने एक लड़की से 54000 भी ठग लिया है. बताया गया है कि दो लड़कियां निजी सेक्टर में काम करती हैं, जिसमें से एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी में कार्यरत है तो तीसरी लड़की खेती किसानी करती है.
ये भी पढ़ें- Holi 2026: 3 या 4 मार्च? किस दिन खेली जाएगी होली, जानें सही तारीख
आरोपी युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बिहार के पटना में एक कपड़ा दुकान में काम करता है. वहीं, यह भी पता चला है कि उसके द्वारा लड़कियों को यह बताया गया था कि वह रेलवे में जॉब करता है. ऐसा उसके द्वारा इसलिए बताया गया ताकि लड़कियां उसके नौकरी के चक्कर में उससे फंस सके.
वहीं, इस पूरे मामले को लेकर हिंदू संगठन के नेता दिनेश शुक्ला ने बताया कि हिंदू समाज की लड़कियों को उनके द्वारा टारगेट किया जा रहा है. पकड़े गए महफूज नामक युवक के द्वारा लड़कियों को कहा जाता था कि उसके द्वारा नौकरी लगवा दी जाएगी और फिर शारीरिक शोषण किया जाता था.
