Ambikapur Mayor Election: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में BJP ने ‘शहर की सरकार’ बना ली है. BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता TS सिंहदेव के क्षेत्र में सेंध मारी है. उन्होंने दो बार से कांग्रेस के मेयर और प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है.
अंबिकापुर नगर निगम में BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने दर्ज की जीत
अंबिकापुर नगर निगम मेयर के लिए BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत ने जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की को 10,000 वोट से शिकस्त दी है.
कौन हैं मंजूषा भगत?
BJP प्रत्याशी मंजूषा भगत साल 2003 से BJP के विभिन्न पदों पर पदस्थ रहीं हैं. वह पार्षद भी रह चुकी हैं. 2014 के चुनाव में BJP ने उन्हें महापौर का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उस समय मंजूषा भगत कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अजय तिर्की से चुनाव हार गई थीं. मंजूषा भगत ने नर्सिंग की पढ़ाई की है. वह BJP महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रही हैं.
TS सिंहदेव के गढ़ में BJP की सेंध
अंबिकापुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का गढ़ है. पिछले 10 साल से यहां पर कांग्रेस का कब्जा था. अंबिकापुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM TS सिंहदेव का गढ़ है. पिछले 10 साल से यहां पर कांग्रेस का कब्जा था.
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव 2025
अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए 11 फरवरी को वोटिंग हुई थी. यहां 63.10% मतदान हुआ था. इस निगम में मेयर पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में थे.
अंबिकापुर नगर निगम
अंबिकापुर को नगर निगम बने 20 साल हुए हैं और इन 20 सालों में दो बार BJP और दो बार कांग्रेस के महापौर रहे हैं. अब तक अंबिकापुर शहर सरकार में दोनों ही पार्टियों को बराबर राज करने का मौका मिला है. 2004 से 2014 तक BJP की तरफ से प्रबोध मिंज महापौर के पद पर थे. इसके बाद लगातार अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा है. दो बार से कांग्रेस से डॉ अजय तिर्की महापौर रहे हैं.
कौन हैं अजय तिर्की?
अजय तिर्की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वह MBBS डॉक्टर हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने उन्हें मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह लगातार दो बार अंबिकापुर नगर निगम के मेयर रहे. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाते हैं.
