Vistaar NEWS

Ambikapur: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 51 हजार पीएम आवास की दी सौगात, सीएम विष्णुदेव साय बोले- कांग्रेस को गरीबों की आह लगी

Ambikapur: Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan gave the gift of 51 thousand PM houses

अंबिकापुर: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 51 हजार पीएम आवास की दी सौगात

Ambikapur News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के दौरे पर थे. पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम में 51 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव , कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

‘कांग्रेस ने गरीबों का मकान छीना’

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर बनाने के लिए पैसे भेजते थे, कांग्रेस ने गरीबों का मकान छीना. कांग्रेस को गरीबों की हाय लगी और अब यही वजह है कि कांग्रेस का पता नहीं है. हम सभी गरीबों को आवास देंगे, जिनका नाम सूची में है. हमने जो कहा वो किया, मामा आज वादा निभाने आया है. तीन लाख आवास की स्वीकृति देता हूं, CM को स्वीकृति पत्र भी सौंपा.

‘कांग्रेस को गरीबों की आह लगी है’

छ्त्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने गरीबों का आवास रोककर रखा. उन्हें गरीबों की आह लगी है. प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से कांग्रेस को दिक्कत थी. बीजेपी की सरकार बनने के बाद 18 लाख मकान बन रहे हैं. आवास प्लस प्लस का सर्वे चल रहा. जो लोग इसके दायरे में हैं, उन्हें सर्वे के लिए भी कहा है. सीएम ने आगे कहा कि बाइक और ढाई एकड़ जमीन वाले को भी योजना का लाभ मिलेगा. अब हर गरीब को पक्का आवास मिलेगा.

ये भी पढ़ें: CBSE ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया, लड़कियों ने मारी बाजी, टॉप 5 में से 4 छात्राएं, प्रगति अग्रवाल ने हासिल किए 98.5 % अंक

महानदी भवन में कृषि मंत्री ने की बैठक

इससे पहले केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायपुर में स्थित महानदी भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा की. केंद्र एवं राज्य की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की स्थिति और भावी विकास रणनीतियों पर विचार-विमर्श करते हुए केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश में कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हुए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. गांवों को उन्नत और किसानों को सशक्त बनाकर प्रदेश को विकास के नए शिखर पर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने नारियल का पौधा भी रोपा. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री रामविचार नेताम मौजूद रहे.

Exit mobile version