Ambikapur News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के दौरे पर थे. पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ कार्यक्रम में 51 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात दी. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudeo Sai), डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma), उपमुख्यमंत्री अरुण साव , कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
‘3 लाख पीएम आवास को मिली स्वीकृति’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घर बनाने के लिए पैसे भेजते थे, कांग्रेस ने गरीबों का मकान छीना. कांग्रेस को गरीबों की हाय लगी और अब यही वजह है कि कांग्रेस का पता नहीं है. हम सभी गरीबों को आवास देंगे, जिनका नाम सूची में है. हमने जो कहा वो किया, मामा आज वादा निभाने आया है. तीन लाख आवास की स्वीकृति देता हूं, CM को स्वीकृति पत्र भी सौंपा.
उन्होंने आगे कहा कि आपने गरीबों का आवास छीना, हमने उनको मकान देकर पैर धोया. मोदी है तो मुमकिन है, सभी का आवास बनेगा. क्योंकि विभाग तो मामा के पास है.
लखपति दीदियों को भी मिलेगा मकान
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. अब लखपतियों को भी मकान मिलेंगे. लखपति दीदियों को मकान दिए जाएंगे.
‘हमने आतंकियों के अड्डे नष्ट किए’
केंद्रीय मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत की सेना की वीरता को सलाम है. पीएम नरेंद्र मोदी की सटीक रणनीति को सलाम. हमारे जवानों ने आतंकवादियों के अड्डे को नष्ट किया है.सेना को खुली छूट दी गई, 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. उन्होंने आगे कहा कि अभी आपरेशन नहीं रुका है, पाकिस्तान गोली चलाएगा तो हम गोला दागेंगे. तीन दिन में पाकिस्तान घुटने पर आ गया.
