Vistaar NEWS

CG News: अंबिकापुर में धर्मांतरण कराने के आरोप में रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

Retired female deputy collector Omega Toppo

रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो गिरफ्तार

CG News: अंबिकापुर के गांधीनगर पुलिस ने रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर को धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो के खिलाफ पिछले दिनों पुलिस ने धर्मांतरण कराने के आरोप में अपराध दर्ज किया था और इसके बाद से ओमेगा टोप्पो फरार थीं. पुलिस ने जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि अंबिकापुर मठ पारा निवासी रोशन तिवारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ओमेगा टोप्पो के द्वारा अपने घर पर अत्यधिक लोगों को जुटाकर हिन्दू धर्म के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर ईसाई धर्म में लोगों को धर्मांतरित करने के संबंध में प्रोत्साहित किया जा रहा था. इस पर धारा 270, 299 बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 5 (क) का अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम ओमेगा टोप्पो की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी, लेकिन वह लापता थीं.

इसी बीच पुलिस की टीम को सूचना मिली कि वह अपने घर पर आई हुई हैं और पुलिस की टीम जब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंचीं तब उन्होंने पुलिस टीम को रोकने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस की टीम ने उन्हें गिरफ्तारी नोटिस जारी किया, तब किसी तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया जा सका.

हिन्दू संगठन को धर्मांतरण के बारे में पता चला

ये भी पढ़ें-CG News: बिलासपुर में बढ़ा चोर गिरोहों का आतंक, 10 दिन में डेढ़ दर्जन चोरियां, कई मामलों में मिली सफलता

Exit mobile version