Ambikapur News: अंबिकापुर में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा को हर रोज उसके स्कूल में छोड़ने वाले वैन चालक लव कुश कन्नौजिया ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एक निजी स्कूल की छात्रा को हर रोज की तरह स्कूल वैन चालक लव कुश कन्नौजिया लेने के लिए उसके घर गया. इसके बाद उसे स्कूल छोड़ने के बजाय गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक जंगल में ले गया, तब उसके साथ एक दूसरा व्यक्ति भी था और तभी वैन चालक ने स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद छात्रा को उसके घर से कुछ दूर छोड़कर आरोपी भाग गया. छात्रा सड़क किनारे रो रही थी और तभी एक टीचर ने देखा. फिर छात्रा को घर पहुंचाया, जहां उसने आपबीती सुनाई.
इसके बाद पुलिस के पास परिवार के लोग पहुंचे और फिर पुलिस ने वैन चालक के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया और मामले की जांच के बाद मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया.
जांच में क्या सामने आया?
- जांच में पता चला है कि छात्रा इंस्टाग्राम चलाती थी और इसी से वैन चालक ने उससे बात कर उसे अपने झांसा में फंसा लिया.
- वैन चालक ने उसे स्कूल ड्रेस के अलावा एक और कपड़ा साथ रखकर चलने के लिए कहा था.
- इसके बाद घूमने ले जाने के बहाने ही उसने इस घटना को अंजाम दिया.
