Vistaar NEWS

Ambikapur: तेज रफ्तार कार का कहर, हादसे में दो स्टूडेंट की मौत, दो छात्राओं सहित चार घायल

Ambikapur News

Ambikapur: अंबिकापुर में शराब के नशे में कार ड्राइविंग करते समय कार पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो कालेज स्टूडेंट की मौत हो गई वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए. इसमें दो कालेज की छात्राएं हैं.

तेज रफ्तार कार पलटी, हादसे में दो स्टूडेंट की मौत

अंबिकापुर के लकडापारा निवासी एक शिक्षिका का बेटा आर्यन कुजूर घर से कार को लेकर घूमने के लिए निकला हुआ था, तब उसने परिवार वालों को कार एजेंसी में जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए निकल गया और 7:15 बजे अंबिकापुर के बिशनपुर और हर्रा टिकरा के बीच एक टर्निंग पर तेज रफ्तार के कारण गाड़ी पलट गई. उस समय कार में चालक सहित कुल 6 लोग सवार थे.

घटना में घायल कॉलेज स्टूडेंट निकिता केरकेट्टा ने बताया कि कार चला रहा ऐंजल विशाल तिर्की और उसके दूसरे अन्य साथी शराब के नशे में थे और वह तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे इस दौरान वह उन्हें तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से मना कर रही थी लेकिन उन्होंने उसकी बात नहीं मानी और टर्निंग में तेज रफ्तार के बीच गाड़ी पलट गई. निकिता ने बताया कि उसकी सहेली तारा कुजूर भी उसके साथी वह भी कॉलेज में पढ़ाई करती है, तारा सीतापुर क्षेत्र की रहने वाली है.

दो छात्राओं सहित चार घायल

वही इस हादसे में अपनी जान गवांने वाले ऐंजल विशाल तिर्की जशपुर के रायकेरा का रहने वाला था और भोपाल में रहकर कालेज की पढ़ाई कर रहा था। वह अपने घर से भोपाल जाने के लिए निकला था लेकिन अंबिकापुर में रूका था. वहीं अंकित कुजूर नामक एक अन्य युवक की भी मौत हुई है. इसके अलावा जबलपुर निवासी अनिमेष तिर्की गंभीर रूप से घायल है. एंजेल विशाल तिर्की और अनिमेष पिछले दिनों अंबिकापुर घूमने पहुंचे हुए थे और संभवत इन्हीं लोगों को घूमने के लिए घर से कार लेकर निकला हुआ था.

दूसरी तरफ पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुड़ गई है रात में एक घायलों को आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर अस्पताल भर्ती कराया सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. फिलहाल सभी घायलों की हालात स्थिर बताई गई है.

Exit mobile version