Vistaar NEWS

Ambikapur: एल्विश यादव-अंजलि अरोड़ा के बाद अब गोविंदा का विरोध, यादव समाज ने फाड़े पोस्टर

govinda_ambikapur

गोविंदा का विरोध

Ambikapur: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में गरबा आयोजन से पहले विवादों में छाता जा रहा है. एक दिन पहले यूट्यूबर एल्विश यादव(Elvish Yadav) और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को लेकर बवाल मचा था. इसके बाद अब गोविंदा को लेकर बवाल मच गया है. यादव समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर गोविंदा को आमंत्रित करने का विरोध किया और पोस्टर भी फाड़े.

गोविंदा का विरोध

अंबिकापुर में एक गरबा आयोजन में गोविंदा को बुलाया गया था. इसके विरोध में बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग मैनपाट से अंबिकापुर के घड़ी चौक पहुंचे. यहां यादव समुदाय के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया. साथ ही 25 से 30 की संख्या में पहुंचे लोगों ने घड़ी चौक में लगे गोविंदा के पोस्टर भी फाड़ दिए.

एल्विश यादव का प्रोग्राम कैंसिल

अंबिकापुर में एक निजी होटल में आयोजित डांडिया और गरबा महोत्सव में यूट्यूबर एल्विश यादव को शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा गया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कड़ा विरोध शुरू कर दिया. शहर में बवाल मचने के बाद एल्विश यादव का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: एक्टर विजय ने मृतकों के परिजनों के लिए 20 लाख और घायलों को 2 लाख देने का किया ऐलान

अंजलि अरोड़ को लेकर बवाल

एल्विश यादव के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अंजलि अरोड़ा को भी निजी गरबा आयोजन में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. इस बात की जानकारी मिलने के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसके पोस्टर जलाकर विरोध दर्ज कराया. बता दें इस संबंध में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से मुलाकात कर इन कलाकारों का विरोध दर्ज कराया था. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर इन कलाकारों को गरबा उत्सव के मंच में जगह दिया जाता है तो वह उसका विरोध करेंगे. 

Exit mobile version