CG News: अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को भारत के कुछ राज्यों में ना जाने की सलाह दी गई है. इसमें छत्तीसगढ़ का नाम भी शामिल है. राज्य को हाई रिस्क एरिया घोषित किया गया है. यूएस सरकार ने अपने सिटीजन से कहा है कि जरूरत पड़ने ही इन इलाकों का दौरा करें. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि यदि आप ट्रेवल कर रहे हैं तो पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय को दी जाए. नागरिकों को संभलकर जाने के लिए कहा गया है.
पूर्व सीएम बघेल ने साधा निशाना
अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि ये है अमृत काल? अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है. इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है. उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री जी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?
ट्रैवल एडवाइजरी में क्या है?
अमेरिका द्वारा ट्रैवल एडवाइजरी में माओवादी चरमपंथी समूह या नक्सली, भारत के एक बड़े इलाके में सक्रिय हैं, जो पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना से लेकर पश्चिमी पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं. छत्तीसगढ़ और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार के अधिकारियों पर हमले होते रहते हैं.
ये है अमृत काल?
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2025
अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है।
इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?https://t.co/oy9msSf59Y
एडवाइजरी ये भी लिखा हुआ है कि नक्सलियों ने पुलिस, अर्धसैनिक बलों और सरकारी अधिकारियों को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं. खतरे की बदलती प्रकृति के कारण भारत में काम करने वाले अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों को इन राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले अनुमति लेनी होगी.
ट्रैवल एडवाइजरी में भारत के 6 राज्य शामिल
अमेरिका ने भारत के 6 राज्यों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. इसमें छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मेघालय और ओडिशा शामिल है. वहीं एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि अमेरिकी नागरिक यदि इन राज्यों की राजधानी में ट्रैवल कर रहे हैं तो अनुमति की आवश्यकता नहीं है.
