Vistaar NEWS

Chhattisgarh: नक्सलवाद पर कसेगी लगाम! 6 महीने में तीसरी बार बस्तर आ रहे अमित शाह

amit_shah

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

Chhattisgarh: नक्सलवाद पर लगाम कसने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन मोड में हैं. वह पहले ही ‘लाल आतंक’ के खात्मे के लिए 31 मार्च 2026 की डेडलाइन घोषित कर चुके हैं. डेडलाइन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है. वैसे-वैसे बस्तर में नक्सलवाद के खिलाफ हर दिन जंग तेज होती जा रहा है. ऐसे में सुरक्षाबलों के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. 22 जून को वह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में दौरान अमित शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से तो मिलेंगे ही. साथ ही नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा अगले कुछ महीनों के भीतर नक्सलवाद को खत्म करने की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. जानिए नक्सलवाद के खात्मे के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा क्यों अहम है?

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह अपने दौरे के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह अपने दौरे में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की जाएगी. वह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात भी करेंगे.

साय सरकार बनने के बाद शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

ये भी पढ़ें- Photos: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किसने कहां किया योग, अलग-अलग जिलों से खूबसूरत तस्वीरें आई सामने

अमित शाह का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा

इस बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. जानें उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

डेढ़ साल में अमित शाह का 5वां दौरा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह पिछले डेढ़ साल में साल में पांचवीं बार दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा इसलिए भी बेहद खास होगा क्योंकि प्रदेश में नक्सलवाद के खिलाफ जंग अब अंतिम पायदान पर है. अब नक्सलियों के मांद में घुसकर हमारे सुरक्षाबलों के जवान प्रहार कर रहे हैं. वहीं, इस पर कांग्रेस सवाल भी खड़ा कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में खाद की कमी है. उस पर भी अमित शाह को विचार करना चाहिए.

Exit mobile version