Vistaar NEWS

Amit Shah In Chhattisgarh: गृह मंत्री अमित शाह ने जारी की महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त, बोले- स्वदेशी अपनाने से देश के अर्थतंत्र को गति मिलेगी

Amit Shah In Chhattisgarh Live

छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बस्तर में हैं. मां दंतेश्वरी के दर्शन कर वह बस्तर दशहरा की 600 साल पुरानी परंपरा में शामिल होने के लिए पहुंचे. वह मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. बता दें कि वह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं.

इस दौरे का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे अभियानों की समीक्षा करना है. ‘मिशन 2026’ के तहत नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ की प्रगति देखी जाएगी. पूरे बस्तर संभाग में हाई अलर्ट जारी है. 

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: जगदलपुर से रायपुर के लिए रवाना हुए अमित शाह

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: अमित शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुरिया दरबार की सक्रिय भागीदारी को दिल्ली में बताऊंगा. मुरिया दरबार देखने जाए कहूंगा. स्वदेशी को बढ़ाने का आह्वान किया है, उन्होंने रथ यात्रा को सांस्कृतिक शुरुआत बताया है. उन्होंने कहा कि- CM ने मुझे रथ का शास्त्र बताया. बस्तर दशहरे की परम्पराओं से अविभूत हूं.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: बस्तर दशहरा में नक्सलवाद से विजय के संकल्प के नारे के साथ भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े मेले में आज आया हूं. मायी दंतेश्वरी से प्रार्थना की है, 31 मार्च 2026 को नक्सलवाद से मुक्ति के लिए जवानों को शक्ति दें. उन्होंने PM मोदी की तरफ से नक्सलवाद के खात्मे का भरोसा दिलाया है. वहीं नक्सलवाद की चपेट में आए युवाओं से सरेंडर की अपील भी की.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर दशहरा पर डाक विभाग के पिक्टोरियल पोस्टकार्ड का विमोचन किया गया

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: गृहमंत्री अमित शाह ने महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की जारी

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जगदलपुर के लाल बाग मैदान से महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त जारी की.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: गृह मंत्री अमित शाह ने किया मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुरिया दरबार में की शिरकत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरिया दरबार में लोगों से सीधा संवाद किया. वहीं मुरिया बलराम माझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 मांगे मांगी. पहला बस्तर के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. दूसरा NMDC का पैसा बस्तर में रहना चाहिए.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: पहली बार मुरिया दरबार में देश के गृह मंत्री आए हैं – मुरिया दरबार देश के गृह मंत्री आए है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब मुरिया दरबार देश के गृह मंत्री आए है. गृह मंत्री अमित शाह हौसल बढ़ाया है. नक्सलवाद बस्तर के समाप्ति की ओर है.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुरिया दरबार में चर्चा जारी

केंद्रीय गृहमंत्री मुरिया दरबार में लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं. इस दौरान बलराम माझी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से 2 मांगे मांगी है. पहला बस्तर के युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए. दूसरा NMDC का पैसा बस्तर में रहना चाहिए.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: मुरिया दरबार पहुंचे अमित शाह, पारंपरिक माला पहनाकर किया गया स्वागत


श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: दंतेश्वरी मंदिर में गृह मंत्री अमित शाह ने की पूजा-अर्चना, मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर मुरिया दरबार के लिए हुए रवाना

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, लोक कलाकारों का किया अभिवादन, विजय शर्मा भी साथ मौजूद

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे

गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. जहां एयरपोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया है. इसके बाद एयरपोर्ट से मां दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना होंगे. मां दंतेश्वरी के दर्शन के बाद मुरिया दरबार में शामिल होंगे. इसके बाद लाल बाग के मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हुए गृहमंत्री अमित शाह, थोड़ी देर में मां दंतेश्वरी के करेंगे दर्शन

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: आज बस्तर की सबसे बड़ी समस्या ‘नक्सलवाद’ सुनेंगे गृहमंत्री अमित शाह

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah Bastar Visit: मौसम बदलाव के चलते थोड़ी देर रायपुर एयरपोर्ट पर रुकेंगे अमित शाह

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah Bastar Visit: थोड़ी देर में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री का काफिला जगलपुर के लिए रवाना होंगे.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, CM विष्णु देव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा भी उनके साथ नजर आए.

रुचि तिवारी

Amit Shah Bastar Visit: क्या बड़ा संदेश देने बस्तर आ रहे हैं अमित शाह? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सुनिए

रुचि तिवारी

Amit Shah Bastar Visit: कुछ ही देर में बस्तर पहुंचेंगे अमित शाह, दंतेश्वरी मंदिर में भी करेंगे दर्शन

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए CM विष्णु देव साय होटल मेफेयर पहुंचे.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर दशहरा मेले में शामिल होंगे. वे सुबह 11:00 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. 12:10 बजे जगदलपुर में माता दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. 12:35 बजे सिरहासार भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दशहरा का हिस्सा बनेंगे. इस दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था BSF और पुलिस प्रशासन की देखरेख में रहेगी.

श्वेक्षा पाठक

Amit Shah In Chhattisgarh Live: छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं, जिसके तहत कल देर रात वे रायपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री साय ने गृहमंत्री का एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

Exit mobile version