Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. अपने दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर से आए 100 से ज्यादा जवानों से मुलाकात की. उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया और साथ में लंच भी किया. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने जवानों को एंटी नक्सल अभियान के खिलाफ सफलता के लिए बधाई भी दी.
मेफेयर रिसॉर्ट में जवानों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवानों से मिलने के लिए नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट पहुंचे. यहां बस्तर से आए 100 से ज्यादा जवानों के साथ मुलाकात की. उन्होने एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल DRG, बस्तर फाइटर, STF, कोबरा के जवानों का हौसला बढ़ाया. साथ ही लंच भी किया. इस मौके पर बस्तर IG पी सुंदरराज, DIG कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा SP गौरव राय और बस्तर संभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
‘ऑपरेशन मानूसन’ पर चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री ने जवानों से मुलाकात कर एंटी नक्सल अभियान को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि मानसून में भी ताबड़तोड़ एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहेगा.
‘हम संकल्प पूरा करेंगे’
मेफेयर रिसॉर्ट में एक जिले से 20 से ज्यादा जवानों को बुलाया गया था. इस मुलाकात के दौरान गृह मंत्री को नक्सल ऑपरेशन में मिली सफलताओं से भी अवगत कराया गया. केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के बाद जवान जोश से लबरेज दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि चाहे बरसात हो या गर्मी… हम संकल्प पूरा करेंगे. उन्होंने मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म की बात भी कही.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah interacts with Force commanders and Commandos in Chhattisgarh's Raipur. pic.twitter.com/ONbOOyuGea
— ANI (@ANI) June 23, 2025
CM साय ने दौरे को लेकर दी जानकारी
अमित शाह के दौरे और बैठक को लेकर CM विष्णु देव साय ने कहा- ‘गृह मंत्री जी का 2 दिवसीय प्रवास रहा. नक्सल प्रभावित प्रदेश की बैठक ली. इस बैठक में नक्सलवाद पर विस्तार से समीक्षा की गई. नारायणपुर के कैंप में उनका दौरा था लोगों से मुलाकात करनी थी, लेकिन खराब मौसम के चलते दौरा रद्द हुआ. कई बड़े ऑपरेशन बस्तर में चले हैं. नक्सली हेड बसव राजू को ढेर किया गया था. गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की है.’
अमित शाह का नारायणपुर दौरा रद्द
अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारायणपुर जाने वाले थे. जिले में भारी बारिश का पूर्वानुमान होने के कारण उनका यह दौरा रद्द हो गया. गृह मंत्री दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर 22 जून को रायपुर पहुंचे थे. पहले दिन उन्होंने नवा रायपुर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इसके अलावा का उन्होंने सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री रायपुर कैंपस का शिलान्यास भी किया.
नक्सलियों को सोने नहीं देंगे शाह – अमित शाह
छत्तीसगढ़ दौरे के पहले दिन नवा रायपुर में अमित शाह जमकर गरजे. उन्होंने नक्सलियों को चेतवनी देते हुए कहा कि इस बार बारिश में भी नक्सलियों को सोने नहीं देंगे. इसके बाद उन्होंने फिर मार्च 2026 में नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया. इसके साथ ही अमित शाह ने नक्सलियों को हथियार डालने का आव्हान भी किया और मुख्य धारा में जुड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
CM और डिप्टी सीएम की तारीफ
गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी CM की नक्सल उन्मूलन पर सराहना की. उन्होंने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी की सरकार आई है, तब से नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है.
