Vistaar NEWS

‘दिसंबर 2026 में जब मैं आऊंगा, पूरे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा…’ जगदलपुर में गरजे अमित शाह, याद दिलाई ‘लाल आतंक’ के THE END की डेडलाइन

amit_shah_in_bastar_olympic

बस्तर ओलंपिक मे अमित शाह

Amit Shah in Bastar Olympics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. वह जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम के दौरान एक बार फिर उन्होंने ‘लाल आतंक’ के खिलाफ गरजते हुए नक्सलियों के THE END की डेडलाइन याद दिलाई. उन्होंने कहा कि वह साल 2024 में भी आए थे, 2025 में भी आए और साल 2026 में भी आएंगे, लेकिन दिसंबर 2026 में जब आएंगे तो समूचे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.

‘2026 में जब आऊंगा तब ‘लाल आतंक’ समाप्त हो गया होगा’

बस्तर ओलंपिक 2025 कार्यक्रम संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘ मैं साल 2024 में भी आया था, साल 2025 में आया और साल 2026 में आऊंगा. लेकिन जब बस्तर ओलंपिक 2026 में शामिल होने के लिए नवंबर-दिसंबर में मैं आऊंगा तो समूचे भारत से नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा.’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘बस्तर अब नक्सल-मुक्त हो रहा है और स्पोर्ट्स से लेकर एजुकेशन, इंफ्रा से युक्त बन रहा है.’

‘बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाएंगे’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘अगले 5 साल में हम बस्तर को देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनाएंगे. सरेंडर नक्सलियों के लिए भी हम योजनाएं कई योजनाएं लेकर आए हैं. नक्सलवादी इस क्षेत्र के विकास पर नाग बनकर फन फैलाए बैठे थे. इससे बस्तर का विकास रुका था.’

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में साय सरकार के 2 साल पूरे, CM विष्णु देव साय ने जनता के नाम लिखा संदेश

उन्होंने आगे कहा- ‘अब हर व्यक्ति के घर में सुविधाएं होंगी. 5 KM के क्षेत्र में बैंकिंग सुविधा होगी. वन उपज के लिए प्रोसेसिंग के लिए यूनिट लगेंगे. बस्तर के जिले डेरी के माध्यम से दुग्ध उत्पादन करेंगे. बस्तर के अंदर नई इंडस्ट्री, अस्पताल समेत अन्य चीजें लगेंगी.’

‘हर घर रोशन परियोजना’

इस संबोधन से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेशवासियों के लिए हर घर रोशन परियोजना का शुभारंभ किया.

Exit mobile version