Vistaar NEWS

क्या है NFSU, जिसकी अमित शाह ने Chhattisgarh को दी सौगात?

NFSU_raipur

NFSU रायपुर का भूमिपूजन

NFSU Campus: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी है. अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरे के पहले दिन उन्होंने रायपुर में NFSU कैंपस का भूमिपूजन करेंगे. NFSU का फुल फॉर्म नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी है, जो देश की सबसे हाई टेक फॉरेंसिक लैब है. जानिए NFSU क्या है-

छत्तीसगढ़ को मिलेगी NFSU की सौगात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ को NFSU की सौगात देने वाले हैं. वह नवा रायपुर के सेक्टर-2 में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के कैंपस और देश की सबसे हाईटेक फॉरेंसिक लैब की आधारशिला रखेंगे. यह विश्वविद्यालय भारत सरकार द्वारा गुजरात में संचालित किया जाता है, जो फॉरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फॉरेंसिक मनोविज्ञान जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करता है. इससे छत्तीसगढ़ को साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र में एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है.

क्या है NFSU?

ये भी पढ़ें- आज से Chhattisgarh के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह, अबूझमाड़ में ग्रामीणों और जवानों से मिलेंगे, साथ करेंगे लंच

अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री शाह अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे. शाह अपने दौरे में विभिन्न केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा की जाएगी. वह नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात भी करेंगे.


Exit mobile version